यह एक प्रकार का आइडेंटी कार्ड होता है जिसमें छात्र को यूनिवर्सिटी के द्वारा एक यूनिक नंबर दिया जाता है उस नंबर को एबीसी Id से संबंधित किया गया है’ जिसके द्वारा छात्र की संपूर्ण जानकारी इन 12 अंक के कोड से पता कर सकते हैं’ उसकी कोर्स के बारे में और उसका नाम पता उसकी सारी डिटेल्स उसी अंक से पता कर सकते है| ABC id का मतलब है विद्यार्थी की पहचान जिससे विद्यार्थी के बारे में पूर्ण जानकारी पता कर सकते हैं जैसे उसे विद्यार्थी ( छात्र) का नाम फोटो या section आदि की जानकारी इस 12 अंक के कोड से पता कर सकते हैं और यह कोड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 202० के तहत बनाया गया था इसमें रिकॉर्ड सेव रहता है जिससे क्रेडिट सत्यापन और स्थानांतरण की प्रक्रिया सरल हो जाती है
